दहेज के लिए पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर दिया तलाक

रामनगर। कानून बनने के बाद भी तीन तलाक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रामनगर में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने दहेज के लिए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है। किसी तरह जान बचाकर वह अपने मायके पहुंची है। उसके बाद पति ने महिला को फोन पर तलाक दे दिया। महिला ने पर्व राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
 रामनगर के पुछड़ी निवासी पीड़िता ने बताया कि पास के ही एक युवक उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे भी है और वह अभी 5 माह की गर्भवती भी है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ दहेज के लिए मारपीट करता है। उसको खर्चा भी नहीं देता है और लगातार दहेज लाने की मांग करता है। पीड़िता ने बताया कि पति दो बार उसका गर्भपात भी करा चुका है। बीती देर रात भी उसके पति ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद वह जान बचाकर अपने मायके आ गई, जब मायके पहुंची तो उसके पति का फोन आया और फोन पर ही उसने मुझे तलाक दे दिया। वहीं, इस मामले में अमिता लोहनी का कहना है कि यह मामला बहुत गंभीर है। इसका पति पीड़िता के साथ दहेज के लिए लगातार मारपीट करता है। उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर