डीएवी और डीबीएस के नजदीक से हटाया अतिक्रमण

देहरादून। देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को टीम ने डीएवी के पास से होते हुए डीबीएस के नजदीक का अतिक्रमण हटाया। अब टीम डीएल रोड की तरफ बढ़ गई है। टीम को आज कौलागढ़ भी अतिक्रमण हटाने था, लेकिन वहां नहीं जा पाए। यहां पर दोपहर तक 50 से ज्यादा अतिक्रमण तोड़े गए। सुबह 11 बजे से टीम ने अभियान शुरू किया। इस दौरान किसी प्रकार का विरोध टीम को नहीं झेलना पड़ा।
दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर अब फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। यह पहला मौका था जब पलटन बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए टीम वहां पर पहुंची थी। इससे पहले चलाए गए लगभग चार अभियानों में चैक, चैराहों और सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया गया था। पलटन बाजार के व्यापारी इसका काफी दिनों से विरोध भी कर रहे थे, लेकिन बुधवार को जैसे ही टीमे वहां पहुंची तो व्यापारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कोई रो रहा था तो कोई अपनी माली हालत को बताते हुए इसे कुछ समय मांग रहा था। व्यापारियों का विरोध देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर