धान खरीद की लिमिट बढ़ाई गई

रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि जनपद में कुछ धान खरीद केन्द्रों में लिमिट पुरा होने पर आ रही समस्या को देखते हुये शासन द्वारा धान खरीद की लिमिट बढ़ा दी गयी है। उन्होने बताया कि दिनांक-23 अक्टूबर (शुक्रवार) की सांय से ही धान खरीद पोर्टल को अपडेट कर गया है।  उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की रूकावट नही आने दी जायेगी व धान खरीद नियमित रूप से सुचारू रहेगा। उन्होने कहा कि यह भी शिकायते प्राप्त हो रही है कि गन्ना बोये हुये क्षेत्र को भी धान क्षेत्र दिखाकर सरकारी केन्द्रों में विक्रय करने की कोशित की जा रही है जिसको देखते हुये जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये उप जिलाधिकारियों, गन्ना विकास अधिकारियो, एआर को-आपरेटिव को निर्देश दिये है कि उक्त स्थानों का सर्वेक्षण करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि यदि गन्ना बोये क्षेत्र को धान क्षेत्र्र दिखाकर विक्रय किया जा रहा है तो ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुये सम्बन्धित के खिलाफ तत्तकाल एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये है सहायक गन्ना आयुक्त से समन्वय करते हुये सूची प्राप्त कर इस प्रकार की खरीद को रोकना सुनिश्चित करें। उन्होनें केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि बोये हुये गन्ना क्षेत्र की सूची प्राप्त कर ले और गन्ना क्षेत्र के एवज में किसी दशा में धान की खरीद न करें। उन्होने कहा कि ऐसा फर्जीवाडा करने वाले लोगों के खिलाफ तत्तकाल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।    


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग