एक्सिस म्युहचुअल फंड ने नया कैंपेन ’शुरुआतसिपसे’ लॉन्च किया

देहरादून। एक्सिस म्युुचुअल फंड, जो देश के तेजी से बढ़ते म्युचुअल फंड हाउसेज में से एक है, ने ‘‘शुरुआतसिपसे’’ नामक अपना नया डिजिटल अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य  सिप के महत्व के बारे में निवेशकों को जानकारी प्रदान करना है ताकि वो अपने इच्छित वित्तीय लक्ष्य हासिल कर सकें। मौजूदा महामारी ने हमें अनुशासित निवेश का महत्व। सीखा दिया है। पिछले छः महीने में जोखिम लेने की क्षमताओं में भारी बदलाव आया है और ऐसी स्थिति में, आपकी मेहनत की कमाई को बचाने व उसे बढ़ाने का उपयुक्तं साधन है, सिप (सिस्टिमेटिक इन्वेस्टईमेंट प्लान)। लचीलापन, अनुशासित एप्रोच, और कंपाउंडिंग क्षमता जैसे कई लाभों के चलते, निवेश पोर्टफोलियो में सिप्सं का महत्वपूर्ण स्थान है। एक्सिस म्युचुअल फंड के नये डिजिटल अभियान, ’शुरुआतसिपसे’ का उद्देश्य निवेशकों को यह महसूस कराना है कि उनकी जिंदगी के किसी भी पल में, सुरक्षित निवेश पोर्टफोलियो का महत्व सर्वोपरि होगा। इस डिजिटल अभियान का उद्देश्य यह बतलाना है कि चाहे हमारा उद्देश्य म्युसजिशियन के रूप में अपना कॅरियर शुरू करने का होया अपना स्वयं का उद्यम शुरू करने का या फिर अपनी स्वय की संपत्ति खड़ी करने का, व्यवस्थित और अनुशासित तरीके से निवेश आवश्यक है। सिप के जरिए नियमित निवेश से न केवल ‘बाजार की सही टाइमिंग’ का डर कम होता है, बल्कि निवेशकों को किसी भी तरह की दुविधा नहीं रहती। यह कैंपेन यह सोचकर भी डिजाइन किया गया है कि जिंदगी की विभिन्न अवस्था ओं में लोगों के सामने अलग-अलग चुनौतियां, महत्वकांक्षाएं और लक्ष्य होते हैं। और जीवन के ऐसी प्रत्येक अवस्था एवं आवश्यकता के लिए, सिप एक महत्वपूर्ण निवेश विकल्प हो सकता है, जो सरल, लचीला और अफोर्डेबल है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग