एमएससी बायोटेक और माइक्रोबायोलाजी के परिणाम घोषित

टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर एमएससी बायोटेक तथा एमएससी माइक्रोबायोलाजी पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित कर विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दिये हैं। यह जानकारी देते हुये विश्वविद्यालय के कुलपति डा पीपी ध्यानी ने बताया कि वर्तमान में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद, विश्वविद्यालय में अल्प मानव संसाधन तथा बहुत ही कम समय में यह काम किया है। राज्यपाल के दिये गये निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने परीक्षा समाप्ति के एक सप्ताह के भीतर ही परीक्षा परिणाम घोषित करने शुरू कर दिये हैं। राज्य में अन्य विश्वविद्यालय की परीक्षायें भी राज्य सरकार के निर्धारित समयावधि में प्रारम्भ हुई, लेकिन श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने सर्वप्रथम परीक्षा परिणाम घोषित करने शुरू किये हैं। डा0 ध्यानी ने परीक्षा परिणाम घोषित करने में टीमभावना की सराहना भी की। अवगत कराया कि जल्द ही अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। छात्रों के अधिकारों को लेकर सजग हैं। अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम भी जल्द सार्वजनिक कर दिये जायेंगे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग