एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज ऑफ इंडिया ने 24,000 से अधिक बच्चों और युवाओं की मदद की

देहरादून। माता-पिता की देखभाल से वंचित बच्चों और अनाथ बच्चों के समग्र विकास के प्रति समर्पित अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश के 24,000 से अधिक बच्चों और युवाओं को प्यार भर माहौल में संरक्षण दिया एवं उनका पालनदृपोषण किया। एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज ऑफ इंडिया की ओर से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जारी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। संगठन ने आपदाओं एवं आपातकालीन स्थितियों के दौरान 15,000 बच्चों को सहायता प्रदान की और सुविधाओं से बंचित 2,000 युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाया। इसके अलावा, 8,000 निशक्त परिवारों को एसओएस परिवार सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम (एफएसपी) के माध्यम से सहायता प्रदान की गई।
एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेज ऑफ इंडिया के वरिष्ठ राष्ट्रीय उप निदेशक सुमंता कर ने कहा, “हमारे अनोखे फैमिली-लाइक केयर’मॉडल के तहत प्रशिक्षित देखभालकर्ता द्वारा बच्चों को व्यक्तिगत देखभाल प्रदान की जाती है जिन्हें एसओएस मदर, भाई-बहन, परिवार और समुदाय (ग्राम) कहा जाता है।यह विशेषता हमें अन्य चाइल्ड केअर संगठनों से अलग करती है। एक एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज में बच्चों का पालनदृ पोषण पूरी सुरक्षा, विकास, भागीदारी और स्वतंत्रता के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं और साधनों के साथ किया जाता हे। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये बच्चे अपनी एसओएस मदर और अपने भाई-बहनों के साथ मजबूत भावनात्मक रिश्ता विकसित करते हैं, जिनके साथ वे कई सालों तक एक ही घर में रहे होते हैं। जब स्थायी रिश्ता विकसित होता है तो बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास होता है और इसलिए बच्चों के लिए समग्र विकास परिणाम सामने आते हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग