एयरटेल के डीटीएच प्लेटफॉर्म पर अब प्रीमियम एजुकेशन कंटेंट भी होगा उपलब्ध

देहरादून। भारती एयरटेल (एयरटेल) की डीटीएच शाखा एयरटेल डिजिटल टीवी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (आकाश) ने आज मेडिकल और इंजीनियरिंग कीप्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए समर्पित भारत के पहले टीवी चैनल लॉन्च किए।
एयरटेल डिजिटल टीवी पर विशेष रूप से उपलब्ध आकाश एडू टीवी पूरे भारत में उन छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले कोचिंग सत्र प्रदान करेगा, जो जेईईध् एडवांस्ड और नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आकाश की बेस्ट-इन-क्लास फैकल्टी छात्रों को लाइव इंटरेक्टिव कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाएगी और छात्रों को की-कंसेप्ट सीखने और समस्याओं को हल करने में मदद करेगी।
इस चैनल के प्रति महीने 247 रुपये देने होंगे। आकाश एडू टीवी-जेईई एंड फाउंडेशन एयरटेल डीटीएच के चैनलनंबर 467 और आकाश एडू टीवी-नीट एयरटेल डीटीएच के चैनल नंबर 478 पर उपलब्ध होगा। एयरटेल डिजिटलटीवी के सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहकों को जेईई चैनल के सब्सक्रिप्शन के लिए 9154052467 पर मिस्ड कॉल देनीहोगी और नीट चैनल के सब्सक्रिप्शन के लिए 9154052478 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। ये चैनल 21  अक्टूबर 2020 तक प्रीव्यू के लिए फ्री उपलब्ध हैं।
भारती एयरटेल के डायरेक्टर -होम्स सुनील तालदार ने कहा,“हम आकाश इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी करके देश भर में अपने 1.70 करोड़ डीटीएच ग्राहकों को किफायती और सरल तरीके से उच्च गुणवत्ता वाले एजुकेशन टेक्नोकलॉजी कंटेंट की पेशकश करते हुए प्रसन्न हैं, जिससे लाखों महत्वाकांक्षी छात्रों को मदद मिल रही है। एयरटेल डीटीएच प्लेटफॉर्म पर आकाश एडू टीवी के माध्यम से पेश किए गए उच्च गुणवत्ता के कंटेंट का उपयोग करके मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास करके सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी। यह साझेदारी आगे डीटीएच में नवाचार के लिए उच्च क्षमता को रेखांकित करती है और मूल्य वर्धित डिजिटल सेवाओं की पेशकश करके हमारे ग्राहकों के जीवन को बेहतर बनाती है।”


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग