हल्द्वानी में कैंपा योजना के तहत होगा पार्क का निर्माण

देहरादून। शहर वासियों के लिए अच्छी खबर है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के चीड डिपो के बीच डेढ़ सौ बीघा जमीन पर कैंपा योजना के तहत निगम और वन विभाग विशाल पार्क बनाने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम के मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि शहर के लोगों के लिए यह पार्क बेहद अद्भुत होगा और पार्क वनस्पतियों से जुड़ा होगा। मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के मुताबित यहां वन्यजीवों के म्यूरल लगाए जाएंगे। जिससे पार्क में आने वाले बच्चों को जानकारियां मिलेंगी। साथ ही लोग वन्य जीव और पर्यावरण के प्रति प्रेरित भी होंगे। उन्होंने आगे बताया कि पार्क की देखरेख नगर निगम करेगा और पार्क को कैंपा योजना के तहत निर्माण किया जाएगा। उनकी कोशिश है कि जल्द इस पार्क का निर्माण कर जनता को समर्पित किया जाए।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग