जनता को न्याय मिलना तो दूर, ढूंढे नहीं मिल रहे उनके मांग पत्रः मोर्चा  


विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि डबल इंजन की (इंजन रहित) सरकार में जनता के शिकायती, मांग पत्रों पर कार्रवाई होना तो दूर, विभाग में पत्र ढूंढे नहीं मिल रहे हैं, यानी एक विभाग से दूसरे विभाग में पत्र प्रेषित होने के उपरांत पत्रों का कोई अता पता नहीं है। नेगी ने कहा कि आलम यह है कि शासन से निदेशालय, निगमों, जिलाधिकारी, आयुक्त कार्यालयों को प्रेषित पत्र इन कार्यालयों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तथा इसके विपरीत उपरोक्त कार्यालयों से प्रेषित पत्र शासन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रदेश की जनता न्याय पाने की उम्मीद में भटकती रहती है, लेकिन उसको यह नहीं मालूम कि उनके पत्र तो कहीं रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग