जयंती पर सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद किया



देहरादून। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाने वाला यह दिन देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा का प्रतीक है।
देहरादून के गुनियालगांव में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि 565 रियारतों का भारत में विलय करने का दृढ़ कार्य लौह पुरुष सरदार पटेल द्वारा ही किया गया था। उन्होनें कहा कि वह हमेशा से ही देश की सुरक्षा के साथ-साथ एकता एवं अखण्डता पर जोर दिया करते थे। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, पार्षद सुन्दर सिंह कोठाल, अनुराग सिंह, लक्ष्मण रावत, नीटू पुण्डीर, प्रेम सिंह पंवार आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर