किसान सम्मान निधि योजनाः मृतकों व अपात्रों को बना दिया लाभार्थी, एसडीएम करेंगे जांच

हरिद्वार,। हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मृतकों और अपात्रों को इस योजना का लाभ दिए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद से कृषि विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस योजना के तहत किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों का सत्यापन करने के आदेश दिए हैं और इसका जिम्मा एसडीएम पूरण सिंह राणा को सौंपा गया है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रशासन की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए लाभार्थियों का सत्यापन कराया गया था। इस दौरान लक्सर ब्लॉक के दरगाहपुर, निरंजनपुर और मोहम्मदपुर गांव के बुजुर्गों का सत्यापन किया गया था, जिसमें बड़े पैमाने पर खामियां सामने आईं। सत्यापन के दौरान दो मृतकों के नाम सम्मान निधि के तहत धनराशि जारी किए जाने की बात सामने आई।
उधर, बड़ी संख्या में अपात्रों को भी इस योजना का लाभ दिए जाने का खुलासा हुआ है। योजना के अमल में बड़ी अनियमितताएं सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का हाथ-पैर फूल गए। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पूरे तहसील क्षेत्र में इस योजना के लाभार्थियों का सत्यापन कराने के आदेश जारी कर दिए हैं और इसका जिम्मा एसडीएम पूरण सिंह राणा को सौंपा गया है। वहीं, एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि कृषि विभाग ने डाटा एंट्री ऑपरेटरों के माध्यम से लाभार्थियों को चयनित किया था। वहीं से गड़बड़ी हो सकती है। फिलहाल वर्तमान में इस योजना का लाभ ले रहे सभी लाभार्थियों का सत्यापन दोबारा कराया जाएगा। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग