कोरोना से जंग में सरकार को कॉरपोरेट सेक्टर का भी सहयोग मिल रहा

देहरादून। कोरोना से जंग में सरकार को कॉरपोरेट सेक्टर का भी सहयोग मिल रहा है। इसी के तहत उत्तराखण्ड को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 15 हजार भेंट की हैं। फ्लिपकार्ट के स्टेट हेड याकूब हसन ने बताया कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग को कंपनी की ओर से 15 हजार कवर ऑल किट भेंट की गई हैं। कंपनी ने गिव इंडिया एनजीओ की ओर से ये सामग्री पहुंचाई है। किट स्वास्थ्य महानिदेशक के नाम से स्वास्थ्य विभाग के वेयरहाउस पहुंचा दी गई हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी फ्लिपकार्ट का आभार जताया है। सीएम ने कहा है कि कोरोना से जंग में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी जरूरी है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग