कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए ही उर्स में शामिल हों
रुड़की। पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स में खानकाह फैजान-ए-वाहिद के गद्दीनशीन सैय्यद फरीद आलम जैदी साबरी ने उर्स में आने वाले जायरीनों से अपील की है कि वह कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए ही उर्स में शामिल हों। कोविड रिपोर्ट के साथ और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए साबिर पाक के उर्स में शिरकत करें।
साबिर पाक का 752वां सालाना उर्स मेंहदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया है। 29 व 30 अक्तूबर को उर्स की छोटी रोशनी और बड़ी रोशनी होगी, जिसमें दूरदराज से अकीदतमंद हिस्सा लेंगे। इस बार कोविड के चलते उर्स संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें आने वाले जायरीनों को कोविड रिपोर्ट के साथ शारीरिक दूरी, मास्क व अन्य नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। इसी के चलते पिरान कलियर स्थित खानकाह फैजान-ए-वाहिद के गद्दीनशीन सैय्यद फरीद आलम जैदी साबरी ने भी उर्स में आने वाले जायरीनों से अपील की है।