लाॅकडाउन अवधि का नगर निगम की दुकानों का किराया माफ करें निगम प्रसाशनः सुनील सेठी

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ नगर आयुक्त जय भारत एवं मेयर अनिता शर्मा को ज्ञापन सौपकर लोकडाउन अवधि का नगर निगम की दुकानों का किराया माफ करने की मांग की। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवँ जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी ने निगम की मेयर ओर नगर आयुक्त को सोपे ज्ञापन के माध्यम से बताया कि लोकडाउन अवधि में दुकानें बंद होने की वजह से आर्थिक रूप से व्यापारी टूट चुका है ओर अभी भी काम न होने की वजह से घरों का खर्चा बिजली पानी के बिल स्कूलो की फीस तक भरने को पैसों का इंतजाम नही हो पा रहा हैं। ऐसे में निगम की तरफ से किराया जमा करने का नोटिस आना व्यपारियो के लिए दुःखद है। अब लोकडाउन खुलने के बाद भी व्यापार की स्तिथि ठीक नही है जो ये सीजन समाप्त होने की वजह से अब अगले वर्ष ही सुचारू रूप से चल पाएगी आर्थिक रूप से टूट चुके व्यपारियो को कोई राहत सरकार द्वारा भी नही मिली है जिस कारणं इस वर्ष का किराया देने की स्थिति में व्यापारी नही है 2020 दिसम्बर तक का किराया नगर निगम को माफ करके निगम के व्यपारियो को छूट देनी चाहिए ज्ञापन सोपने वालों में मुख्य रूप से जितेंद्र चैरसिया, पंकज माटा, वरुण भाटिया, कमल पाहवा, कमल जैन, तरुण अरोड़ा, सन्नी कुमार, धर्मपाल शर्मा, हरमेश रावल, नवदीप मान, सचिन शर्मा, दीपक नेगी, सुनील गर्ग, राजेश सुखीजा उपस्तिथ रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर