Monday, 19 October 2020

लिखित परीक्षा में 51 अभ्यर्थी सम्मलित हुए

अल्मोड़ा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0 रावत ने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन से दिनाॅंक 19 अक्टूबर को एन0टी0टी0एफ0, पंतनगर कैरियर ट्री के द्वारा अशोक लिलैण्ड प्लान्ट आॅटोमोबाईल मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी सिडकुल, पंतनगर में (सीखों और कमाओ) योजना के अधीन आदर्श राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा में लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कुमाऊॅ मण्डल के विभिन्न जनपदों के पूर्व में पंजीकृत अभ्यर्थी एवं वेबपोर्टल के साक्षात्कार के अधार पर लिखित परीक्षा में 51 अभ्यर्थी सम्मलित हुए। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को एन0टी0टी0एफ0, पंतनगर के सौजन्य से अशोका लिलैण्ड कम्पनी में कार्य करने के साथ-साथ चार वर्षीय डिप्लोमा में प्रतिमाह 10,500 स्टाईफण्डल के साथ अन्य सुविधाएं अनुमन्य होगी।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...