लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे

देहरादून। बीएमडब्ल्यू इण्डिया ने देश में फर्स्ट.एवर बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे लॉन्च की है। स्थानीय रूप से बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में निर्मित यह कार आज से डीजल वेरिएंट में सभी बीएमडब्ल्यू इंडिया डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट बाद में लॉन्च होगा।
विक्रम पावाह, प्रेसिडेंट, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के ने कहा कि,  फर्स्ट-एवर बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे पहली बार सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू के सफल फोर-डोर कूपे कॉन्सेप्ट लेकर आई है। यह कार रोजाना के इस्तेमाल में इंडिविजुअलिटी,एस्थेटिक अपील और इमोशनल एंगेजमेंट का एक ताजा अनुभव लाती है। ड्राइविंग के दीवाने इस इस असली पावर-पैक्ड मॉडल में शीर ड्राइविंग प्लेजर के नए अर्थ का अहसास करेंगे, जो सच्चे बीएमडब्ल्यू डीएनए को झलकाता है। सबसे नय बीएमडब्ल्यू के तौर परए फर्स्ट-एवर बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे उन नए टारगेटेड ग्रुप्स को आकर्षित करेगीए जो बीएमडब्ल्यू की दुनिया में एक स्टाइलिश और लक्जरियस एंट्री की चाह रखते हैं और परफॉर्मेंस और क्वालिटी को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं। यह कार उन लोगों के लिए बेहद सम्मोहक पसंद है जो जिंदगी को पूरा-पूरा जीते हैं। फर्स्ट-एवर बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे बेहतरीन ढंग से एक सेडान के आराम और एक कूपे के स्पोर्टीनेस का मेल करती है। एक लम्बे सिलूएट और फ्रेमलेस डोर्स के साथ स्टाइलिश डिजाइन अलग से नजर आती है। स्पेशस और सोफिस्टिकेटेड इंटीरियर सभी तरह के सफर के लिए उपयुक्त है। दमदार इंजन बेस्ट-इन-सेगमेंट परफॉर्मेंस और एक्सीलरेशन सुनिश्चित करता है।



Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग