मास्क एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए खुद बचें और दूसरों को भी बचाएंः डीएम

देहरादून। जनपद में कोविड-19 से बचाव को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, चिकित्सा एंव अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा जन जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर जागरूक रहने एवं सावधानियां बरतने हेतु लगातार जनपदवासियों से अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि अनलाॅक-5 के तहत् अब  सभी प्रकार की गतिविधियां केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा एसओपी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चलाई जा रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क, फेशकवर का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें साथ ही समय-समय पर हाथ धोने, सेनिटाइजर समेत सामाजिक दूरी का पालन भी सुनिश्चित करें तथा लक्षण महसूश होने पर तुरन्त चिकित्सकीय परामर्श लें। उन्होंने बताया कि अीाी कोरोना वायरस का संक्रमण गया नही है इसलिए अब विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरती जानी आवश्यक है।
कोविड-19 वायरस संक्रमण की अभी दवाई नहीं बनी है इसलिए जब-तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नही ंके सन्देश को अपनाना आवश्यक है। उन्होंने दशहरा, दीवाली एवं ईद ए मिलाद के धार्मिक आयोजनों को सावधानी पूर्वक मनाने तथा अनावश्यक भीड़ न करने का अनुरोध किया है। उन्होंने काह कि त्यौहारी मोसम में बाजारों, धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों सार्वजनिक परिवहन में भीड़-भाड़ की संभावना को मध्यनजर रखते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं।
जिलाधिकारी ने पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निकाय एवं उप जिलाधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में केन्द्र एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कराते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग