मास्क का उपयोग न करने पर 127 लोगों का चालान

देहरादून। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 127 व्यक्तियों का चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कन्टेंनमेंन्ट जोन क्षेत्र 07 वाहनों के माध्यम से 59 क्विंनटल फल-सब्जी वितरित की गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम टीम द्वारा नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित माजरा क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया नियंत्रण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर लोगों को डेंगू एवं मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया। टीम द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ लगातार विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है तथा मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है। वीडियो कान्फ्रसिंग के अंत में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों निर्देशित किया कि बिना लाईसेंस के संचालित हो रही मीट की दुकानों पर कार्यवाही करते हुए ऐसी दुकानें तत्काल बन्द करायें। इसके अतिरिक्त उन्होंने खनन पर भी विशेष ध्यान रखते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने तथा  जल जीवन मिशन कार्य 9 नवम्बर तक अन्य विभागोें सामाजस्य स्थापित करते हुए  शत् प्रतिशत् लक्ष्य  पूर्ण करना सुनिश्चित करे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग