मिंत्रा ने 5000 ब्रांड्स व 9 लाख से ज्यादा स्टाईल्स के साथ सबसे विशाल संग्रह प्रस्तुत किया

देहरादून। मिंत्रा की अल्टीमेट फैशन शॉपिंग ईवेंट, ‘बिग फैशन फेस्टिवल’ का आयोजन 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है। इस सेल में ग्राहकों को 5000 से ज्यादा ब्रांड्स के 9 लाख से अधिक स्टाईल अत्यधिक किफायती मूल्यों में प्रस्तुत किए जा रहे हैं। मिंत्रा को अपने प्लेटफॉर्म पर इस बार पिछले फेस्टिव सीजन के मुकाबले ट्रैफिक में दोगुनी वृद्धि के साथ 4 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों के आने का अनुमान है।
मिंत्रा के मार्केटिंग अभियान देश में 150 मिलियन से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे। इस मेगा फैशन ईवेंट में पिछले फेस्टिव सीजन के मुकाबले मांग में दोगुनी वृद्धि होने का अनुमान है, जिसमें से 50 प्रतिशत योगदान टियर 2 एवं 3 शहरों से मिलेगा।
इस ईवेंट के बारे में मिंत्रा के सीईओ, अमर निगम ने कहा, ‘‘मिंत्रा का बिग फैशन फेस्टिवल त्योहारों की खुशी बढ़ाने के लिए देश में ग्राहकों को 9 लाख से ज्यादा क्योरेटेड स्टाईल प्रस्तुत करेगा। हर क्षेत्र के लिए विशेष संग्रह ग्राहकों को फैशन के विभिन्न विकल्प उपलब्ध कराएगा और वो देश में विविधता के साथ त्योहारों की खुशी मना सकेंगे। यह विशाल ईवेंट मिंत्रा के परिवेश, खासकर कारीगरों, एमएसएमई एवं हमारे किराना स्टोर साझेदारों को बल प्रदान करेगी।’’ मिंत्रा ने हर क्षेत्र के लिए विशेष एथनिक कलेक्शन लॉन्च किया। मिंत्रा के संग्रह में क्षेत्रीय विशेषताओं जैसे बंधनी, बनारसी, कंजीवरम और चिकनकारी से लेकर प्रयोगात्मक ट्रेंड्स जैसे रफल साड़ी व शरारा शामिल हैं। मिंत्रा के फैशन ब्रांड्स में पुरुषों व महिलाओं के लिए अनेक ब्रांड्स जैसे हाउस ऑफ पटौदी, अनूक, तावी, एचआरएक्स एवं रॉग्न के संग्रह होंगे। वर्चुअल समारोह के लिए फैशन का उपयोग करने के तरीके में बदलाव के चलते ज्यादा बल टी-शर्ट, टॉप्स, ड्रेस, कुर्ता, एक्सेसरीज, ज्वेलरी, स्पोटर््स फुटवियर, विंटर वियर, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर की श्रेणियों पर दिया गया है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर