मोर्चा के चाबुक से जागा राजभवन, दिए जांच के निर्देशः नेगी



विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा माह मई एवं जून में राजभवन से यूजेवीएनएल में हुई फर्जी नियुक्तियों एवं श्रम विभाग के भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव पद पर हुई असंवैधानिक प्रतिनियुक्ति की जांच कराए जाने की मांग की थी, लेकिन लगभग 4 महीनों तक इन भ्रष्टाचार के मामलों को राजभवन ने दबाए रखा यानी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई द्य उक्त लापरवाही  को लेकर मोर्चा द्वारा जानकारी ली गई  कि इन दोनों प्रकरणों पर क्या कार्रवाई हुई, तब जाकर राजभवन हरकत में आया। मोर्चा के सूचना रूपी चाबुक से राजभवन ने दिनांक 30 सितंबर 2020 के द्वारा सचिव ऊर्जा एवं श्रम दोनों को जांच के निर्देश दिए। नेगी ने कहा कि राजभवन जैसे जिम्मेदार संस्थान जनता के हितों को लेकर कितने लापरवाह हैं, अंदाजा लगाया जा सकता है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग