मोटोरोला रेजर 5जी लॉन्च किया

देहरादून। आज मोटोरोला ने नया मोटोरोला रेजर 5जी लॉन्च किया। यह भारत में इससे पिछली जरनेशन के स्मार्टफोन का ज्यादा रिफाईंड, बेहतर व शक्तिशाली उत्तराधिकारी है। इसमें वाटर रेपलेंट डिजाईन है और यह 200,000 फ्लिप्स तक काम कर सकता है। रेजर 5जी न केवल ज्यादा टिकाऊ है, बल्कि इसमें सर्वश्रेष्ट, अग्रणी व अत्याधुनिक विशेषताओं का समावेश किया गया है। इसकी मुख्य विशेषताओं में ओआईएस के साथ दुनिया का सबसे उन्नत 48 मेगापिक्सल एफध्1.7 सेल्फी कैमरा है, जो डिवाईस ओपन होने पर रियर कैमरा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 3डी फॉर्म्ड ग्लास के साथ मेटल एवं ग्लास बॉडी और 7000 सीरीज के एलुमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अत्याधुनिक 2.7’’ के सेकंडरी क्विक व्यू डिस्पले का इस्तेमाल हुआ है, जिसके द्वार आप फोन को ओपन किए बिना अपना हर काम कर सकते हैं। रेजर 5जी ग्लोबल रेडी 5जी स्मार्टफोन है और 25 देशों में 5जी को सपोर्ट करता है। नया रेजर बाहर से तो सहज है, लेकिन अंदर से उत्तम व भव्य है। एह हाथ से ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए उपभोक्ताओं के फीडबैक के आधार पर टेपर्ड चिन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर एवं अपडेटेड हिंज द्वारा इसकी खूबसूरती व फंक्शनलिटी में सुधार किया गया है। 7000 सीरीज के एलुमीनियम के साथ इसका पॉलिश्ड 3डी ग्लास इसे सबसे अलग व आकर्षक रूप प्रदान करता है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग