नरसिंहबाड़ी स्थित पूल्ड आवास में हो रहे कार्यों की समीक्षा की

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज कैम्प कार्यालय में नरसिंहबाड़ी स्थित पूल्ड आवास में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग (आर0ई0एस0)को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्य हो रहे है उनमे गुणवत्ता का अवश्य ध्यान रखें साथ ही पूल्ड आवास में रह रहे अधिकारी व कर्मचारी हो रहे काम से संतुष्ट हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने विशेषकर मरम्मत कार्यों में सोक पिट, नालियों व अन्य आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये।
 जिलाधिकारी ने कहा कि पूल्ड आवास स्थित घरों में अच्छी रंग-रोगन हो। वहीं कई लोगो द्वारा पेयजल आपूर्ति बार-बार बाधित होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने 05 नवम्बर तक नये टैंक निर्माण करने के निर्देश दिये जिससे पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सके। उन्होंने किये जा रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण कमेटी के द्वारा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि पूल्ड आवास में रह रहे लोगो के द्वारा छोटे-छोटे कार्यों को लेकर शिकायतें न आये इस बात का ध्यान रखें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पाण्डेखोला स्थित कालोनी में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं है इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सम्बन्धित ठेकेदार से मजदूर बढ़ाने के निर्देश दिये जिससे कार्यों में तेजी आ सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान के0एस0 खाती, कनिष्ठ अभियन्ता रक्षित वर्मा आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग