नेस्ले इण्डिया ने हिंदी में लॉन्च किया आस्क नेस्ले

देहरादून। अभिभावकों तक बच्चों के पोषण संबंधी जानकारी पहुंचाने केे लिए नेस्ले इण्डिया ने हिंदी मेंआस्क नेस्ले डॉट इन का लॉन्च किया है। यह सहज मोबाइल वेबसाईट संतुलित आहार और विज्ञान द्वारा प्रमाणित पोषण के बारे में रियल टाईम सलाह देती है। इस पोर्टल के माध्यम से 2 से 12 साल तक के बच्चों के माता-पिता भोजन एवं पोषण के उचित विकल्पों के बारे में जानकारी पा सकेंगे। आस्क नेस्ले डॉट इन अभिभावकों को ऐसे समय में बच्चों के पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएगा, जब व्यक्तिगत रूप से विशेषज्ञों से सलाह लेना मुश्किल है। यह वेबसाईट बच्चों के लिए आकर्षक एवं सेहतमंद व्यंजनों की 2500 से अधिक रेसिपियां हिंदी में पेश करेगी, इन रेसिपियों से पके व्यंजन न केवल इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होंगे बल्कि सीमित पेन्ट्री आइटमों से सेहतमंद आहार तैयार करने मेें भी मदद करेंगे। पोर्टल यूजर की उम्र, उसकी क्षेत्रीय पसंद तथा मेजर एवं माइनर न्यूट्रिएन्ट्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सुझाव देगा। इस पहल के बारे में बात करते हुए सुरेश नारायणनन, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, नेस्ले इण्डिया ने कहा, ‘‘आज भारतीय उपभोक्ता ‘अपनी खुद की स्थानीय भाषा’ में जानकारी पाना चाहते हैं। नेस्ले इण्डिया में हम प्रासंगिक जानकारी के साथ उपयोगकर्ताओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं। आज के दौर में लाखों भारतीयों के लिए अनुकूल भाषा में जानकारी प्रदान करना तर्कसंगत है। ऐसे समय में जब विशेषज्ञों से व्यक्तिगत रूप से सलाह लेना मुश्किल है, हमें उम्मीद है कि नेस्ले इण्डिया की यह पहल अभिभावकों को पोषण के बारे में सर्वश्रेष्ठ जानकारी देगी और वे अपनी स्थानीय भाषा- हिंदी में अपने बच्चों के विकास के लिए जरूरी पोषण के बारे में जानकारी पा सकेंगे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग