निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित, 300 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ  

उत्तरकाशी। भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तरकाशी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तरकाशी एवं दून चिकित्सालय के पूर्व फिजिशियन एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसडी जोशी ने करीब 300 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श एवं चिकित्सीय सहायता प्रदान की।
इस मौके पर ईसीजी और मधुमेह की जांच की गई। डॉ. एसडी जोशी ने 1990 से 2003 तक उत्तरकाशी के जिला चिकित्सालय में सेवाएं प्रदान की। साथ ही अपने अनुभवों को साझा किया। रेडक्रॉस चैयरमैन अजय पुरी ने कहा कि भविष्य में भी विभिन्न चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर जनता को लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी जोशी, प्रमुख अधीक्षक डॉ. एसडी सकलानी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कुसुम उनियाल, डॉ. शिवा कुड़ियाल, रेडक्रॉस सचिव शैलेंद्र नौटियाल, कार्यकारिणी सदस्य विशाल कलूड़ा, नागेंद्र थपलियाल, स्वयंसेवक सुधीर बलूनी, हरीश खंडूड़ी, मनीष नौटियाल, अतुल भट्ट, नवीन रावत, नरेश, मनोज भण्डारी, मोहन डबराल मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर