<no title>

देहरादून। पुलिस ने पिछले महीने कई किट्टी संचालकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन देहरादून में किट्टी कमेटी के नाम पर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना डालनवाला क्षेत्र की निवासी महिला के साथ किट्टी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का है। आरोपी पहले भी किट्टी कमेटी में ठगी करने के आरोप में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर है। थाना डालनवाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
ईसी रोड निवासी कल्पना सैनी ने शिकायत दर्ज कराई की वे इंटीरियर डिजाइनर का काम करती हैं। साल 2016 में कल्पना सैनी बेदी क्रिएशंस के संचालक पूजा बेदी और उसके पति अमित बेदी से मिली थी। कल्पना की पूजा बेदी से पहली मुलाकात क्रॉस मॉल स्थित प्रतिष्ठान में हुई थी। मुलाकात के दौरान प्रतिष्ठान में कई महिलाएं मौजूद थी. पूजा बेदी ने कल्पना को किट्टी का प्लान समझाया ओर मोटे मुनाफे का लालच दिया। कल्पना सैनी ने झांसे में आकर पूजा बेदी को कमेटी में 8 लाख 87 हजार रुपये दे दिए। पूजा बेदी ने अक्टूबर 2018 में यह रकम डेढ़ गुनी होने का लालच दिया था। लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी कल्पना को रकम नहीं मिली। कई बार कल्पना ने अपनी रकम मांगी तो पूजा बेदी ने चेक दिया, लेकिन चेक को बैंक में लगाने के बाद चेक बाउंस हो गया.।उसके बाद कल्पना द्वारा अपनी रकम मांगे जाने पर घमकी मिलने लगी। थाना डालनवाला प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता कल्पना सैनी की तहरीर के आधार पर बेदी दम्पति के खिलाफ धोखाधड़ी और इनामी चिट फंड परिचालन के अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग