Monday, 19 October 2020

पर्यटन विभाग की ओर से आर्थिक सहायता दी जा रही

रूद्रपुर। जिला पर्यटन विकास अधिकारी डी0के0 गौतम ने बताया कि अपर सचिव पर्यटन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के निर्देशों के क्र्रम में 19 जून जिसके द्वारा कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन उद्योग से जुड़े पंजीकृत इकाईयों संस्थानों (होटल, रैस्टोरेन्ट, ढाबों, टैक्सी चालकों, लोक कलाकार) के कार्मिकों को आर्थिक सहायता प्रति कर्मचारी रू0 1000.00 सम्पूर्ण जनपद के अन्र्तगत परिवहन विभाग में पंजीकृत चालकों, सस्कृति विभाग में पंजीकृत लोक कलाकारों, जिला खाद्य विभाग में पंजीकृत इकाईयों होटल, रैस्टोरेन्ट, ढाबों में कार्यकरत कर्मचारियों, जिला पंचायत, नगर निगमध्नगर पालिकाध्नगर पंचायतों में पंजीकृत इकाईयों होटल, रैस्टोरेन्ट, ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों, पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटलध्गैस्ट हाउसध्रैस्टोरेन्टध्होम स्टे के कार्मिको को विभाग की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया वर्तमान तक जनपद के अन्र्तगत परिवहन विभाग में पंजीकृत 481 चालकों, संस्कृति विभाग में पंजीकृत 88 लोक कलाकारों, जिला खाद्य विभाग, जिला पंचायत, नगर निगमध्नगर पालिकाध्नगर पंचायत, श्रम विभाग में पंजीकृत इकाईयों होटल, रैस्टोरेन्ट, ढाबो में कार्यरत 131 कर्मचारियों, पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटलध्गैस्ट हाउसध्रैस्टोरेन्टध्होम स्टे के 452 कार्मिको को पर्यटन विभाग की ओर से आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होने बताया सम्पूर्ण जनपद के अन्र्तगत स्थापित जिन प्रतिष्ठानध्पर्यटन इकाईयों के कार्मिको को उक्त आर्थिक सहायता वर्तमान तक प्राप्त नही हुयी है उन्हे अवगत कराना है कि कृपया अपने क्षेत्रांतर्गत पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग, जिला खाद्य निरीक्षक कार्यालय, जिला पंचायतध्नगर निगम, नगर पालिकाध्नगर पंचायत, श्रम विभाग में अविलम्ब सम्पर्क करते हुये अपने प्रतिष्ठानध्इकाई में कार्यरत कार्मिको को सूची (नाम, पता, मो0न0, आधार न0, बैंक शाखा का नाम, खाता सं0, आई0एफ0एस0सी0 कोड सहित) तत्काल उपलब्ध कराए। जिससे उनको आर्थिक सहायता प्रति कर्मचारी रू0 1000.00 उनके खाते में निर्गत की जा सके। 


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...