पीआरडी स्वयंसेवकों की बजट के अभाव में कर दी छुट्टीः मोर्चा  


-कोरोना महामारी जैसी विपदा में ली गई थी इनकी सेवाएं

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि 17 अक्टूबर को जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ने लगभग 70 स्वयंसेवकों को ड्यूटी से पृथक करने के आदेश जारी किए, जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। नेगी ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी, जिस समय इसके नाम से ही जनमानस घबरा जाता था, उस समय इनके द्वारा मुश्किल घड़ी में सरकार का साथ दिया गया, लेकिन काम निकलते ही यानी कोरोना की गति मंद होते ही इनको बाहर का रास्ता दिखाया गया। नेगी ने कहा कि स्वयं सेवकों द्वारा मोर्चा के संज्ञान में बात लाई गई कि अप्रैल 2020 में इनको तैनात किया गया था तथा इस भीषण बेरोजगारी के दौर में इनको घर बैठा दिया गया। उक्त मामले को लेकर नेगी ने जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से दूरभाष पर वार्ता कर एवं पत्र प्रेषित कर अन्य मदों से बजट उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिस पर जिलाधिकारी ने यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग