पेंशनर्स को जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट देने को अब भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी

देहरादून। भारतीय पोस्ट पैमेंट बैंक ने अपनी बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ पेंशनर्स के लाभ के लिए जीवन प्रमाण सेवा प्रारम्भ की है। पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्लू)के सहयोग से प्रारम्भ की गयी जीवन प्रमाण सेवा में भारतीय पोस्ट पैमेन्ट बैंक अब पेंशनर्स के द्वार पर ही जीवन प्रमाण सेवा डिजिटल लाईव सर्टिफिकेट को बढावा दे रहा है। यह सेवा आधार और बायोमैट्रिक साक्ष्यों के आधार पर डाक कर्मियों के माध्यम से सम्पादित की जाएगी, जिससे किसी भी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट देने के लिए अब भागदौड़ नही करनी पड़ेगी साथ ही उसके समय की भी बचत होगी।  इसके लिए सम्बन्धित नजदीकी डाकघर अथवा पोस्टमैन से सम्पर्क करके डिजिटली लाईव सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग