फेयरट्रेड कैप्सूल के साथ हाई स्ट्रीट फैशन में सस्टेनेबिलिटी लेकर आया इंडियन टेरेन

देहरादून। भारत के अग्रणी मेन्स वियर और बॉयज वियर ब्रांड, इंडियन टेरेन ने फेयरट्रेड इंडिया के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, एक एक्सक्लूसिव फैशन लाइन तैयार की जाएगी जोकि पर्यावरण की सुरक्षा करने के साथ ही गुजरात में फेयरट्रेड के किसानों को सशक्त बनाएगी। गौरतलब है कि बीते वर्षों में सस्टेनेबल और जिम्मेदार उपभोक्ता, ब्रांडों को अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं में पारदर्शिता और सस्टेनबिलिटी प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इंडियन टेरेन ने भी ग्राहकों को श्रेणी में सर्वोत्तम क्वालिटी प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराने की अपनी 20 सालों की प्रतिबद्धता को दोहराया है और यह मजबूत राष्ट्रीय ब्रांड्स बनाने की देश की आवाज को आगे बढ़ा रहा है।
फैशन की सामाजिक और पर्यावरणीय उपस्थिति लगातार बढ़ रही है और इसी के साथ ब्रांडों के लिए बदलाव की पहल करना तेजी से महत्वपूर्ण होता जा रहा है। इंडियन टेरेन ने सस्टेनेबल फैशन को मुख्यधारा में लाने में अपनी भूमिका पहचानी है। फेयरट्रेड कैप्सूल लॉन्च करने वाला भारत का पहला हाई स्ट्रीट ब्रांड बनने की प्रतिबद्धता इसी दिशा में एक कदम है। इंडियन टेरेन के फेयरट्रेड लेबल वाले कलेक्शन ध् कैप्सूल का मतलब है कि कलेक्शन और कैप्सूल निर्मित करने वाली फैक्टरियों और खेतों में सामाजिक और पर्यावरणीय संवहनीयता मानकों का पालन किया गया है। इसका मतलब है कि किसानों के लिए अपनी उपज का उचित मूल्य पाना सुलभ है, किसी तरह के हानिकारक कीटनाशकों का उपयोग नहीं किया गया, बाल श्रम निषिद्ध था, और इन कपड़ों को तैयार करते समय पर्यावरण की रक्षा का पूरा ख्याल रखा गया।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर