पूर्व विधायक नसीब पठान के निधन पर शोक प्रकट किया

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश ने पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक नसीब पठान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्व0 नसीब पठान को कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ, निष्ठावान एवं कर्मठ नेता बताते हुए उनके निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
प्रीतम सिह ने कहा कि स्व0 नसीब पठान ने कांग्रेस पार्टी में युवा कांग्रेस से लेकर प्रदेश संगठन की सेवा करने के साथ ही विधायक के रूप में जनसेवा करते हुए पार्टी की नीतियों को आगे बढाने का काम किया। उनके आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें। ज्ञातव्य हो कि नसीब पठान कोरोना महामारी से संक्रमित थे तथा लम्बे समय से गुरूग्राम स्थित मेदान्ता अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे जिनका आज तड़के निधन हो गया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, पूर्व मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, पूर्व मंत्री अजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप एवं विषेश आमंत्रित सदस्य सुभाष चैधरी ने नसीब पठान को निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग