प्रधानमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 अक्टूबर 2001 से अनवरत प्रदेश एवं देश का कुशल नेतृत्व करते हुए मुखिया के रूप में 20वें वर्ष में प्रवेश करने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र के माध्यम से उत्तराखंडवासियों  की ओर से शुभकामनाएं दी है।श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में यह पहला अवसर है कि जब कोई राजनीतिज्ञ इतनी दीर्घावधि से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के पद पर आसीन है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी का जहां एक और देश एवं जनता के प्रति कर्मठता एवं सेवा का भाव प्रदर्शित होता है वहीं दूसरी ओर जनता का भी उनके प्रति हृदय से प्रेम और उनके नेतृत्व में विश्वास को दर्शाता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न केवल प्रदेश में अपितु देश में अपने कुशल नेतृत्व से देश की दशा एवं दिशा में जो परिवर्तन किया है वह किसी साधारण व्यक्तित्व के बस की बात नहीं है।विधानसभा अध्यक्ष ने मां गंगा एवं बाबा केदार से प्रधानमंत्री के सदैव स्वस्थ, ऊर्जावान एवं दीर्घायु रहने की कामना की है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग