पुलिस ने ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार



खटीमा। उधमसिंहनगर के झनकइया थाना पुलिस ने एक युवक से दो लाख की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगी के आरोपी को सर्विलांस की मदद से लखनऊ के अहीयर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। ठगी के आरोपी अभिषेक पर धोखे से अपने बैंक खाते में दो लाख रुपये मंगाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है।
जनपद उधम सिंह नगर की नेपाल सीमा से लगे झनकईया थाने में आवास विकास निवासी मोहित देवल ने 6 सितंबर को एक तहरीर दी थी। उन्होंने तहरीर के माध्यम से बताया था कि सामान पहुंचाने की एवज में एक युवक ने धोखाधड़ी कर अपने खाते में दो लाख रुपये जमा करा लिए है। तहरीर के आधार पर झनकईया थाना पुलिस ने लखनऊ निवासी अभिषेक कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस को सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी अभिषेक कुमार लखनऊ में है। झनकईया थाने में मुकदमे की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर ललित कुमार पांडे ने ठगी के आरोपी अभिषेक कुमार को लखनऊ के रेहनाबाद रोड पांडे चैराहा से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने सैमसंग कंपनी का एक फोन, एक पासबुक व 200 रुपये बरामद किए।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर