राज्य में 241 नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 241 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 376 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 58601 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 14035 सैंपल की जांच की गई। इसमें 13794 सैंपल निगेटिव पाए गए। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार थमने से स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत मिली है।
दो माह के बाद मंगलवार को सबसे कम 241 संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 90, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 23, अल्मोड़ा में 20, उत्तरकाशी में 18, पिथौरागढ़ में 15, ऊधमसिंह नगर में आठ, पौड़ी व चमोली में सात-सात, चंपावत व टिहरी में छह-छह, रुद्रप्रयाग में तीन और बागेश्वर जिले में एक कोरोना मरीज मिला। वहीं, प्रदेश में 13 मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में छह, हिमालयन हॉस्पिटल में तीन, इन्दिरेश हॉस्पिटल में दो, कैलाश हॉस्पिटल में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक मरीज ने दम तोड़ा है। मरने वालों की संख्या 946 हो गई है। कोरोना संक्रमण काल में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ डीजीपी ने कार्रवाई का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक वेब मीटिंग के माध्यम से सभी जनपद प्रभारियों को कहा है कि संक्रमण की रोकथाम को केंद्र और प्रदेश सरकार की एसओपी का पालन कड़ाई से कराया जाए। उन्होंने त्योहारी सीजन में विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के सभागार में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने अधिकारियों को बैठक और जनपद पुलिस के साथ वेब मीटिंग के जरिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला अपराध से संबंधित मामलों को दर्ज करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान डीजीपी ने कोरोना काल में विशेष सेवाएं और योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब तक 1519 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने जानकारी दी कि अब तक 1381 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं। इनमें से 1242 अपनी ड्यूटी पर वापस लौट आए हैं। 


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग