रामनगर में गुलदार ने युवक पर किया हमला, घायल

रामनगर। गुलदार और बाघों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को फिर गुलदार ने एक युवक के पर हमला कर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गुलदार के हमले में युवक के गले और माथे पर गंभीर चोटें आईं हैं। जिसे लोगों ने आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती किया।
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले पीरुमदारा क्षेत्र के गुमानपुर चैराहे के पास एक व्यक्ति पर खेत में घात लगाएं बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने हमला उस वक्त किया जब बबलू अपने घर से सुबह 6 बजे पीरुमदारा रेलवे क्रॉसिंग की ओर काम पर जा रहा था। गुलदार के हमले से बबलू बुरी तरह से घायल हो गया और उसके सर में गंभीर चोटें आईं हैं।
घायल को ग्रामीणों की मदद से रामनगर सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी ने लोगों इलाके में अंधेरों में बाहर न निकलने की अपील की है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग