रंगदारी व मारपीट के मामले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति पोखरी समेत दो को जेल

पोखरी। लोक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार से रंगदारी व मारपीट के मामले में पोखरी के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति व एक अन्य को पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी वर्तमान में टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भी है। दरअसल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति पोखरी व वर्तमान में टैक्सी यूनियन पोखरी के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत व संग्राम सिंह को रंगदारी वसूली को लेकर की गई मारपीट के आरोप में पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपित लोगों को रिमाण्ड पर पुरस्वाड़ी जेल भेज दिया।
सब इंस्पेक्टर डाॅ. वैभव गुप्ता ने बताया कि बिजनौर निवासी साहुबदीन लोक निर्माण विभाग पोखरी का ठेकेदार पोखरी क्षेत्र में पेटिंग का काम कर रहा है। जिन्होनें थाना पोखरी में शिकायत की है कि विजयपाल सिंह रावत पुत्र फकीर सिंह ग्राम गुनियाला व संग्राम सिंह पुत्र वीर सिंह ग्राम थालाबैड ने उनसे रंगदारी की मोटी रकम मांग रहे थे, ठेकेदार उनकी मांग पूरी नहीं कर पाया तो 28 अक्तूबर को देर शायं दोनों लोगों ने ठेकेदार से मारपीट की। ठेकेदार ने मारपीट की रिपोर्ट थाने में दर्ज की। तहरीर के आधार पर एसआई डाॅ. वैभव गुप्ता ने दोनो लोगों को गिरफ्तार कर सीजीएम कोर्ट पोखरी में पेश किया, मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर रिमाण्ड पर पुरस्वाड़ी जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति विजयपाल सिंह रावत की हिस्ट्री भी मांगी है। उधर पोखरी पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग