रंजना काला उत्तराखंड की प्रमुख वन संरक्षक नियुक्त

देहरादून। भारतीय वन सेवा उत्तराखंड संवर्ग-बैच 1985 की रंजना काला को प्रमुख वन संरक्षक नियुक्त किया गया है। प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला को नियमित चयनोपरांत प्रमुख वन संरक्षक सर्वोच्च वेतनमान (वेतन मैट्रिक्स के स्तर-17 रुपये 2,25,000) श्रेणी में प्रोन्नति करते हुए प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के पद पर तैनात किए जाने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस पद पर उनकी नियुक्ति 1 नवंबर से प्रभावी होगी। उल्लेखनीय है कि मौजूदा प्रमुख वन संरक्षक जयराज 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रंजना काला का कार्यकाल महज दो माह का होगा। उनका रिटायरमेंट प्रमोशन के ठीक दो माह बाद है। रंजना काला अब तक पीसीसीएफ (वन्यजीव) का जिम्मा संभाल रहीं थीं।  


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर