रियलमी ने अपने नए स्मार्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट किये लांच

देहरादून। दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज नए स्मार्ट लाईफस्टाईल प्रोडक्ट लॉन्च करके अपनी साहसी कल्पना ‘लीप टू नैक्स्ट जन’ (अगली पीढ़ी में कदम) का प्रदर्शन किया। दुनिया के पहले एसलेड 4के - रियलमी स्मार्ट टीवी एसलेड 4के (55’’), रियलमी 100 वॉट साउंडबार, रियलमी 7आई, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा फोन एवं रियलमी 7 प्रो सन किस्ड एडिशन का अनावरण किया गया। मजबूत एआईओटी पोर्टफोलियो के साथ अग्रणी टेक लाईफस्टाईल ब्रांड बनने के अपने सपने के अनुरूप रियलमी ने स्मार्ट एआईओटी उत्पादों, जैसे रियलमी बड्स एयर प्रो, रियलमी बड्स वायरलेस प्रो, रियलमी स्मार्ट कैमरा 360०, रियलमी स्मार्ट प्लग, रियलमी एन1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश, रियलमी सेल्फी ट्राईपॉड एवं रियलमी 20,000 एमएएच पॉवर बैंक 2 की भी घोषणा की। इस मेगा लॉन्च के बारे में श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया एवं यूरोप ने कहा, ‘‘रियलमी का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टेक-लाईफस्टाईल अनुभव प्रदान करना है। बहुआयामी एआईओटी उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करने से हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। रियलमी स्मार्ट टीवी की पहली जनरेशन को अपार सफलता मिली, जिससे हमें 55 ईंच, 4के स्मार्ट टीवी दुनिया की पहली एसलेड टेक्नॉलॉजी के साथ प्रस्तुत करने के लिए आत्मविश्वास मिला।
---------------------------------------------------


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा