साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापार मण्डल सीएम व राज्यपाल को लिखा पत्र      

हरिद्वार। व्यापार मण्डल की एक बैठक हरिद्वार तमन्ना रेस्टोरेंट में आहुत की गई। बैठक में मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र लिख कर माँग की गई कि हरिद्वार में एक फर्जी व्यापार मण्डल प्रशासनिक अधिकारियों की तरह साप्ताहिक बंदी पर आदेश जारी कर रहे है। अन्य कई मुद्दों पर भी ये ही आदेश करते है तो यहाँ प्रशासन के अधिकारियों की जरूरत ही नहीं रही है। इनको ही अधिकारी बना दिया जाना चाहिए साथ ही जिला प्रशासन से माँग करी की ऐसे लोग अधिकारियों का नाम ले कर ऐसा कर रहे है। प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए और साप्ताहिक बंदी पर स्थिति साफ करे और बंदी होगी तो पुरे जिले में और खुलेगी तो पुरे जिले में खुलेगी।
व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की हरिद्वार की स्थिति एक दम अजीब बन गई है। जो आदेश प्रशासन को करने चाहिए वो आदेश एक पार्टी के फर्जी व्यापारी घोषित कर रहे है। प्रशासन को ऐसी अफवाह को रोकना चाहिए और एक आदेश जारी कर बताना चाहिए की जिले या शहर में साप्ताहिक बंदी अब रहेगी या नहीं रहेगी। व्यापारी असमंजस की हालत में है। साथ ही मुख्यमंत्री व राज्यपाल को संज्ञान लेना चाहिए। इस प्रकार से कोई भी आदेश जारी कर देगा तो प्रशासन के अधिकारियों का काम क्या रह जाएगा। यदि साप्ताहिक बंदी खघ्त्म कर दी गई है तो सिटी मजिस्ट्रेट या जिला अधिकारी जी कोई आदेश जारी करे और नहीं हुई है तो ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर रोक  होनी चाहिए। चैधरी ने कहा व्यापारियों का राजनीतिक कारण तो कुछ लोग पहले से ही कर रहे थे। अब व्यापार मण्डल का प्रशासनिक करन भी होने लगा है जो की बहुत गलत संदेश जा रहा है ।
बैठक में संरक्षक सुरेश भाटिया, शहर महामंत्री राम अरोरा, जिला उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष गंगा शरण चंदेरिया, पूर्व युवा शहर अध्यक्ष विशालमूर्ति भट्ट व हर की पैड़ी अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे ।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग