सतपुली में पीएमजीएसवाई सड़क की गुणवत्ता में कमी

पौड़ी। तहसील सतपुली के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई योजना के तहत करीबी 3 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रही सतपुली पोखड़ा मोटर मार्ग से उलखेत स्टेज 1 व 2 मोटर मार्ग में गुणवत्ता में कमी आने की शिकायत आने पर एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने सड़क की जांच के आदेश दिए है। पहले भी ग्रामीणो द्वारा इस सड़क की गुणवत्ता की शिकायत अपने विधायक सतपाल महाराज व पूर्व उपजिलाधिकारी सतपुली को की लेकिन विधायक व पूर्व उपजिलाधिकारी द्वारा इसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके कारण ठेकेदार खुलेआम घटिया गुणवत्ता की सड़क बनाता रहा। एसडीएम संदीप कुमार के कार्यभार संभालते ही बीते शनिवार को ग्रामीणों ने तुरंत करोड़ो की लागत से बन रही घटिया सड़क की शिकायत एसडीएम से की। जिस पर एसडीएम ने पीएमजीएसवाई की सड़क का निरीक्षण किया और टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता काफी घटिया है इसमें टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग