शिक्षकों के कोरोना टैस्ट को प्रत्येक माह अनिवार्य के स्थान के स्वैच्छिक कराने की मांग की

रुड़की। रुड़की में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के कोरोना टैस्ट को प्रत्येक माह अनिवार्य के स्थान के स्वैच्छिक कराने की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों के द्वारा पब्लिक डिलिंग नहीं की जा रही है। लिहाजा कोरोना टैस्ट की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।
  पिछले दिनों जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए थे कि सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की प्रत्येक माह अनिवार्य कोरोना जांच कराई जाए। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। इसके बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट कराया जा रहा है। ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष अशोक चैहान, जिला महामंत्री जितेंद्र चैधरी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग