श्रीदेव सुमन विवि के गोपेश्वर परिसर के छात्रों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

चमोली। छात्रों ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है। साथ ही इस परीक्षा में बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं को भी शामिल किए जाने का अवसर देने की मांग की है। इन मांगों को लेकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर के छात्रों ने विवि परिसर के बाहर प्रदर्शन किया।
बीएड के छात्र अभी तक प्रयोगात्मक परीक्षा न होने से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रबंधन से खासे नाराज हैं। आक्रोशित छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया। विवि परिसर के सभी छात्र नेताओं के साथ अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर प्राचार्य आरके गुप्ता के पास गए। छात्रों ने प्राचार्य आरके गुप्ता के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा। इस दौरान छात्रों की विवि परिसर गोपेश्वर के प्राचार्य के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। बीते कई दिनों से मांगों पर कार्रवाई न होने से आक्रोशित छात्रों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर के मुख्य द्वार पर कुलपति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग