स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर धरना जारी



हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना तैंतीसवें दिन में प्रवेश कर गया है। आज उपवास पर आदित्य वशिष्ठ व अनमोल कौशिक बैठे।  आदित्य वशिष्ठ ने कहा के माँ गंगा के साथ जो यह नाम परिवर्तन करने का जो खेल राजनीति के लिए किया गया था वो बहुत ही निंदनीय है। ऐसा करना सीधा माँ गंगा का अपमान करना है। अनमोल कौशिक ने कहा के सरकार को पुरोहितों की इस सही माँग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए  धरना स्थल से  प्रधानमंत्री को व मुख्यमंत्री को ज्ञापन व अभी तक मिले समर्थन पत्रों को एकत्रित कर सिटी मैजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा गया। धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, ओम प्रकाश श्रीकुंज, विमल कुमार पटुवर, अतुल कुमार शर्मा, उमाशंकर वशिष्ठ, नितिन पालीवाल, बादल वशिष्ठ, मनीष शर्मा, प्रदीप नीगारे, सिद्धार्थ त्रिपाठी, सुनिल चाकलान, सौरभ गौतम, सुशील चाकलान, नवीन पचभैय्या आदि पुरोहित मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर