स्वामित्व योजना के शुभारंभ पर स्पीकर अग्रवाल ने बधाई दी

देहरादून। ग्रामीण भारत में बदलाव के लिए बड़े सुधार की कोशिशों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने की योजना का शुभारंभ किए जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को प्रदेश वासियों की ओर से बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर आज उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के सुरेश चंद सहित 50 गांव के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड प्राप्त होने पर सभी लोगों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है जिससे ग्रामीणों के लिए आर्थिक गतिविधियों मे अपनी संपत्ति का इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही देश के ग्रामीणों को सशक्त बनाने एवं आत्मविश्वास प्रदान करने की ओर एक अनूठा कदम है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की ओर प्रधानमंत्री ने आज एक कदम और बनाया है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्वामित्व योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत श्मेरी संपत्ति मेरा गांवष् से गांव को मजबूती मिलेगी। जिससे ग्रामीणों को आसानी से बैंक के माध्यम से विभिन्न ऋणों का भी लाभ मिल सकेगा स उन्होंने कहा है दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, गरीब ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत की ओर यह देश आगे बढ़ेगा। श्री अग्रवाल ने क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा है कि आधुनिक तकनीकी एवं पारदर्शी तरीके  से आम आदमी को इसका लाभ मिलेगा स श्री अग्रवाल ने कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण करने से न्यायालय में भूमि से संबंधित विवादों में भी कमी आएगी।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग