तनाव से बचने के तरीके बताए

नौगांव। बुरांस परियोजना के तहत नौगांव ब्लॉक के भाटिया, कोटियाल गांव, थानकी, कोटी बनाल, बड़कोट वार्ड नंबर दो, बिजोरी, डामटा समेत 48 गांवों में विश्व मानसिक दिवस मनाया गया। जिसमें बुरांस कार्यकत्र्ताओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तनाव से बचने के तरीके बताए और बताया कि मानसिक रोगी को कैसे पहचाना जा सकता है। मानसिक रोगी के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। परियोजना अधिकारी अतुल सिंह ने कहा कि मानसिक रोग से ग्रस्त व्यक्ति में कई बार रोग अधिक बढ़ जाता है। जिसमें रोगी में आत्महत्या का ख्याल अधिक आने लगता है। उन्होंने इसके बचाव के संबध में भी जानकारी उपलब्ध करवाई। इस मौके पर प्रकाश, किरन, सोनम, नीता, पूनम, नीरज, राखी, माला, ललिता आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग