उमा भारती के स्वास्थ्य लाभ को 61 लाभार्थियों को बांटी राशन किट

ऋषिकेश। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आज गुमानीवाला पंचायत भवन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एवं दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम ने 61 लाभार्थियों को राशन की किट वितरित की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी से सतर्कता, सावधानी व सुरक्षा के कारण ही हम स्वयं को एवं समाज को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कोरोना पॉजिटिव आई है, 61 वर्षीय उमा भारती के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आज 61 लाभार्थियों को  राशन टिकट वितरित की गई।
     श्री अग्रवाल ने कहा है कि उमा भारती का उत्तराखंड से गहरा नाता है वह हिमालय से लेकर बद्री-केदार सहित यहां के सभी देवी देवताओं व गंगा को  अगाध स्नेह करती है। उनके प्रति उत्तराखंड का भी कर्तव्य बनता है कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कर पुनः हम सब लोगों के बीच में दोगुनी सक्रियता के साथ राष्ट्र हित के कार्य में जुट जाएं। श्री अग्रवाल ने मां गंगा से उमा भारती के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम ने कहा है कि उमा भारती ने हमेशा उत्तराखंड व हिमालय को अपना परिवार माना है वह आज कोरोना संक्रमण से ग्रसित है।  धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही है, हम सभी लोग उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। श्री गौतम ने कहां है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का जनता से नियमित सीधा संवाद रखना इनके दिनचर्या का अंग है। उन्होंने  ऋषिकेश  का उल्लेख करते हुए कहा है कि ऋषिकेश का न केवल भारत बल्कि विश्व के इतिहास में अपना महत्व है, इस महत्व को बनाए रखना यहां के लोगों का कर्तव्य है। श्री गौतम ने उमा भारती के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना भी की। इस अवसर पर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी एवं दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम को गिलोय के पौधे भी भेंट किए। कार्यक्रम में मानवेंद्र कंडारी, गुमानीवाला के प्रधान राजेश व्यास, जुगल क्षेत्री, रणजीत थापा, सुभाष सकलानी, किशोर गौड, राजेंद्र सिहं, सुमति रावत, आशा पैन्यूली आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग