विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा


देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा भवन में शुक्रवार को 101 फीट ऊंचा झंडा फहराया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसका शिलान्यास किया था। अब 16 अक्टूबर को 101 फुट ऊंचे तिरंगे का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा।
विधानसभा प्रशासन की ओर से गुरूवार को झंडा फहराये जाने की रिहर्सल की गई। गौर हो, बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते 21 सितंबर विश्व शांति दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। हालांकि, विधानसभा प्रशासन ने विश्व शांति दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में 101 फीट ऊंचा तिरंगा फहराए जाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी भी दी थी। उन्होंने बताया था कि 16 अक्टूबर को 101 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। इसके बाद नगर में शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग