विधानसभा में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित, योगाचार्य को किया सम्मानित



देहरादून। नवरात्रि के अवसर पर विधानसभा में हुए योगाभ्यास कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रसिद्ध योगाचार्य गोविंद कठैत को सम्मानित कर नियमित योग करने की बात कही।
      प्रत्येक माह की 21 तारीख को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के प्रेरणा से योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुए योगाभ्यास में  श्री अग्रवाल ने कहा है कि नियमित योग करना हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा के कार्मिको के लिए प्रत्येक माह 21 तारीख को होने वाले योगाभ्यास से प्रेरणा लेकर हर अधिकारी एवं कर्मचारी नियमित योगाभ्यास करें, ताकि वह स्वस्थ होकर राज्य के हित में अधिक से अधिक कार्य कर सकें। श्री अग्रवाल ने कहा कि योग से हमारा मन और चित्र दोनों ही स्वस्थ रहते है इसलिए नियमित योग करना वर्तमान समय में आवश्यक हो गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण नियमित मास्क लगाने के कारण श्वास लेने में भी परेशानी होती है नियमित ऑक्सीजन हमारे शरीर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती इसलिए योग आसन से स्वस्थ रह सकते हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध योगाचार्य गोविंद कठैत ने विभिन्न योग की क्रिया सिखाकर स्वस्थ रहने का मूल मंत्र दिया। अवसर पर प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, हेमचंद्र गुरनानी, दीपचंद, किशोर पांडे, गोपाल सिंह , कैलाश अधिकारी, भीम सिंह, मीनाक्षी, इंदु कोठारी निशांत शर्मा, स्वरस्वती, बालम सिंह बगड़वाल, राजेश उनियाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भारत चैहान ने किया।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग