विद्यालयों में अवस्थापना कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करेंः डीएम



अल्मोड़ा। शिक्षा में गुणवत्ता के साथ-साथ विद्यालयों में अवस्थापना कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलक्ट्रेट में आयोजित शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिये।
     विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में कार्य पूर्ण हो चुके है उन्हें तत्काल विभाग हस्तान्तरित करने की कार्यवाही करें इन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारी स्तर पर भी कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिये। उन्होंने विकासखण्डवार निर्माणाधीन व मरम्मत किये जाने वाले विद्यालयों की समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में मरम्मत की जानी है उनके प्रस्ताव सम्बन्घित खण्ड शिक्षाधिकारी भेज दें। उन्होंने कहा कि मरम्मत वाले विद्यालयों को आपदा मद से भी ठीक कराया जायेगा। बैठक में उन्होंने रूपान्तरण के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक केन्द्रीय विद्यालय हेतु भूमि चयन करते हुए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने 05 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की सूची भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डे, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, जिला शिक्षाधिकारी हरीश रौतेला, खण्ड शिक्षाधिकारी बी0एस0 जगंपागीं, हिमांशु नोगाई, तारा सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, समन्वयक विनोद राठौर, विद्या कर्नाटक व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग