ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए इसके लिए क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा कार्य किये जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि रायवाला, छिद्दरवाला, श्यामपुर, गुमानीवाला आदि ग्रामीण क्षेत्रों में 27 नये ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं ताकि स्थानीय लोगों को लो वोल्टेज की समस्या ना हो।
उन्होंने कहा है कि जिन क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या थी ऐसे सभ स्थानों को चिन्हित कर विद्युत क्षमता वृद्धि के लिए कार्य चल रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि 30 किलोमीटर विद्युत तार बदली जा रही है इसके स्थान पर मोटे तार लगाए जा रहे हैं ,ताकि स्थानीय लोगों को विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। समीक्षा बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 276 नए विद्युत पोल बदले जाएंगे जिसका कार्य निरंतर चल रहा है। उन्होंने कहा है कि बंचिंग केबल का कार्य विभिन्न क्षेत्रों में 95 किलोमीटर हो चुका है एवं अन्य स्थानों पर बंचिंग केबल का कार्य संचालित किया जा रहा है। बैठक में अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, उपखंड अभियंता राजीव कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Thursday, 8 October 2020
विस स्पीकर ने विद्युत विभाग के कार्यांे की समीक्षा की
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...