वोटर अवेयरनेस अवार्ड के लिए प्रविष्टियां 20 नवंबर तक भेजें

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2012 से संचालित वोटर अवेयरनेस अवार्ड के क्षेत्र में प्रिन्ट, इलैक्ट्रानिक, रेडियो एवं सोशल मीडिया द्वारा ‘‘वोटर एजुकेशन एण्ड एवेयरनेस’’ निर्वाचन कम्पेनिंग में किए गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु वर्ष 2020 के दौरान बैस्ट कैम्पेनिंग के लिए नेशनल मीडिया अवार्ड-2020 दिया जाना है।
सभी मीडिया संगठनों प्रिन्ट मीडिया, इलैक्ट्रानिक रेडियो मीडिया और आॅनलाईन (इन्टरनेट, सोशल) मीडिया को सूचित करना है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड कार्यालय द्वारा नेशनल मीडिया अवार्ड-2020 हेतु 4 श्रेणियों में मीडिया संगठनों की नामंकन प्रविष्टियां संस्तुति सहित 20 नवम्बर 2020 तक भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त के क्रम में निर्देशित किया गया है कि वर्ष 2020 के दौरान ‘‘वोटर एजुकेशन एण्ड एवेयरनेस’’ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, योगदान करने वाले एक या अधिक मीडिया संगठनों की ‘‘नेशनल मीडिया अवार्ड-2020 निर्धारित 4 श्रेणियों (प्रिन्ट, टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया) के अन्तर्गत आयोजन प्रविष्टयां 10 नवम्बर 2020 तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून अथवा 20 नवम्बर 2020 तक सीधे आयोग के स्तर पर गठित ज्यूरी के विचारार्थ प्रेषित की जा सकती है।  


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग